• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan production introduce sitaare zameen par star cast
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (15:33 IST)

जानिए कौन हैं आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर' के शाइनिंग सितारे?

Aamir Khan
आमिर खान की 2007 में आई 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' वाकई सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो प्यार, हंसी और खुशियों से भरी एक खूबसूरत जर्नी का वादा करता है। 
 
खास बात यह है कि इस फिल्म में 10 नए कलाकार भी डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अब वक्त आ गया है इन नए सितारों से फॉर्मल इंट्रोडक्शन का। अब वक्त आ गया है 'सितारे ज़मीन पर' के चमकते सितारों से मिलने का। 
 
गुड्डू, सुनील, शर्माजी, करीम, लोटस, बंटू, सतबीर, राजू, गोलू और हरगोविंद - ये हैं फिल्म के स्टार्स, जिन्हें उनके कोच गुलशन की गाइडेंस मिलेगी। ये सभी मिलकर दर्शकों के लिए ढेर सारे मज़ेदार पलों का वादा करते हैं।
 
फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'सितारे ज़मीन पर' के चमकते सितारों को इंट्रोड्यूस करते हुए कैप्शन में लिखा है, मिलिए शाइनिंग सितारे से जो करेंगे गुलशन की में दम। #SitaareZameenPar का अब ट्रेलर आउट। 20 जून को सिनेमाघरों में।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
 
आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। 
 
इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो पर करण जौहर का रिएक्शन आया सामने, बोले- मुझे भी उतना ही बुरा लगा जितना...