बचपन में विक्की कौशल को थी यह अजीब आदत, भाई सनी ने खोला था राज
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल 16 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्की बॉलीवुड के फेमस एक्शन कोरियोग्रॉफर शाम कौशल के बेटे हैं। विक्की ने 27 साल की उम्र में फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में रिलीज 'छावा' से विक्की को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
विक्की कौशल की तरह ही उनके छोटे भाई सनी कौशल भी बॉलीवुड एक्टर हैं। बीते दिनों दोनों भाई कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुचे थे। शो में विक्की और सनी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई राज खोले थे।
इस दौरान विक्की कौशल की बचपन की एक अजीब आदत के बारे में भी पता चला। सनी कौशल ने विक्की की इस आदत के बारे खुलासा किया था, जिसे सुन विक्की आज भी काफी शर्मिंदा होते हैं।
जब कपिल शर्मा ने सनी कौशल से पूछा कि विक्की की ऐसी बात है जिसको लेकर वह आज भी शर्मिंदा महसूस करते हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा था, सबको नींद में बोलने की आदत होती है, लेकिन विक्की को नींद में एक्टिंग करने की आदत थी। यह प्रॉपर परफॉर्मेंस देता था नींद में। मैं कनफ्यूज हो जाता था कि यह जाग गया है कि यह सो रहा है।
सनी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, एक बार का मुझे याद है कि मैं रात को सोने जा रहा था और यह (विक्की) मुझसे पहले सो गया था। यह गहरी नींद में जा चुका था। हम रूम शेयर किया करते थे। अचानक से इसने अपने ऊपर से चादर उठाई और बोला- 'चेक कर ना'। मुझे लगा क्या हो गया। फिर ये बोला कि मेरा पेपर पूरा हो गया है इसे चेक कर लो।
सनी ने कहा था, यह आंखें खोलकर बात करता था। इतनी देर में मैं समझ गया कि इसे एकदम से झटका देकर नहीं जगा सते। वरना यह बौखला जाएगा। तो इसके साथ बैठकर आपकों बातचीत करनी पड़ती थी। मैंने कहा, 'हां चेक कर लिया भाई तूने बहुत बढ़िया किया। तुम्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं। अब सो जाओ।