• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mexican social media influencer valeria marquez shot dead during TikTok live stream
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (16:50 IST)

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान फेमस टिकटॉकर की मोली मारकर हत्या, कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम

Famous TikToker shot dead
मेक्सिको के जलिस्को स्टेटस में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक मैक्सिकन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मार्केज की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
ब्यूटी और मेकअप के बारे में अपने वीडियो के लिए जानी जाने वाली वेलेरिया मार्केज की हत्या से देश में सनसनी फैल गई। जलिस्को स्टेट प्रॉसिक्यूटर ने एक बयान में कहा कि 23 साल वेलेरिया मार्केज की मौत की जांच एक महिला हत्या के रूप में की जा रही है। 
 
बयान में कहा गया कि मार्केज की मंगलवार को जैपोपन शहर में ब्यूटी सैलून में एक व्यक्ति ने हत्या कर दी, जिसने अंदर घुसकर उसे गोली मार दी। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में मार्केज लाइव स्ट्रीम के दौरान एक टेबल पर बैठे हुए एक खिलौना पकड़े हुए दिख रही हैं। वह कहती हैं, 'वे आ रहे हैं।' इसके बाद मार्केज को एक बार सीने में और एक बार सिर में गोली मार दी जाती है। एक व्यक्ति उनका फ़ोन उठाता, जिसका चेहरा वीडियो समाप्त होने से पहले लाइव स्ट्रीम पर कुछ समय के लिए दिखाई दिया।
 
23 साल की वेलेरिया मार्केज़ के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर करीबन 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह  फैशन, ब्यूटी और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर रील्स बनाते थी और लाइव स्ट्रीमिंग पर अपने फॉलोवर्स से बातचीत करती थी। 
ये भी पढ़ें
अंदाज अपना अपना से लेकर अब सितारे जमीन पर तक, देखिए आमिर खान की बेमिसाल कॉमिक परफॉर्मेंस