शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan tweet on covid 19 vaccination drive in india
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (17:31 IST)

कोरोना टीकाकरण अभियान पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, ट्वीट कर कही यह बात

Amitabh Bachchan
भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इस बात की हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। इस टीकाकरण अभियान के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है।

अमिताभ बच्चन ने टीकाकरण अभियान की शुरआत की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, यह गर्व का क्षण था जब हमने भारत को पोलियो मुक्त बनाया, जब हम भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं तो यह एक क्षण के लिए हमें गर्व होगा। जय हिंद।'
 
बता दें कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में सीरम संस्थान द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविडशील्ड' और भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हो गया।
 
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म चेहरे, झुंड और मेडे में भी नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान बने रियलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के ब्रांड एंबेसडर, 6 टीमें मचाएंगी धमाल