बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan shares cricketers daughter list says dhoni daughter will be captain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (17:12 IST)

अमिताभ बच्चन ने शेयर की क्रिकेटर्स की बेटियों की लिस्ट, धोनी की बेटी को लेकर कही यह बात

अमिताभ बच्चन ने शेयर की क्रिकेटर्स की बेटियों की लिस्ट, धोनी की बेटी को लेकर कही यह बात - amitabh bachchan shares cricketers daughter list says dhoni daughter will be captain
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में माता-पिता बने हैं। अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया है। बॉलीवुड कलाकारों से लेकर फैंस तक विराट और अनुष्का को बेटी के जन्म पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। 
 
वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट शेयर की है, जिनके घर बेटी ने जन्म लिया। इस तस्वीर में 13 क्रिकेटर्स के नाम हैं जो सभी बेटी के पिता है। लिस्ट में एक नाम विराट कोहली का भी नाम शामिल है। इस तस्वीर में लिखा है, 'भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है।'
 
अमिताभ बच्चन ने इस लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'धोनी की भी बेटी है तो क्या वह इस महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन होगी?' अमिताभ का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में सुरेश रैना से लेकर गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली का नाम शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज