अमिताभ बच्चन ने बताया, इस कारण हुए थे ऑल इंडिया रेडियो में रिजेक्ट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उन दिग्गज सितारों में से एक हैं जिकी दमदार अदाकारी से कई स्टार्स प्रेरणा लेते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बदला के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
हाल ही में अमिताभ और शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद शाहरुख खान ने शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में 2 बार रिजेक्ट कर दिया गया था।
अमिताभ ने बताया कि उनकी आवाज के कारण कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह न्यूज रीडर के पद के लिए ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करें। वह वहां गए और अंग्रेजी न्यूज के लिए वॉइस ऑडिशन देकर आए, लेकिन उनके पास अगले दिन मेसेज आया कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।
अमिताभ ने कहा कि इसके बाद उन्हें लोगों ने हिंदी न्यूज रीडर के लिए फिर से ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई करने के लिए कहा। अमिताभ भी दूसरी बार ऑडिशन देने पहुंच गए, हालांकि वहां से भी उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया गया कि उनकी आवाज रेडियो के लिए सही नहीं है।
इसके बाद शाहरुख ने कहा कि जिस अमिताभ की आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया था, उनकी आवाज के लोग आज फैन हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म 'बदला' के लिए अमिताभ ने अपनी आवाज में एक खास ट्रैक भी रिकॉर्ड किया है। इससे पहले भी कई बार अमिताभ ने इस बात का जिक्र किया है कि भारी आवाज होने की वजह से आकाशवाणी में उन्हें नौकरी नहीं मिली थी।
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला स्पैनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्टका हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानि 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।