• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amrita singh will be seen in amitabh bachchan taapsee pannu starrer flim badla
Written By

2 स्टेट्स के बाद फिल्म बदला में नजर आएंगी अमृता सिंह

अमृता सिंह फिल्म बदला में पंजाबी मां का रोल निभाएंगी

2 स्टेट्स के बाद फिल्म बदला में नजर आएंगी अमृता सिंह - amrita singh will be seen in amitabh bachchan taapsee pannu starrer flim badla
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रोमांचक ट्रेलर से लेकर पोस्टर तक लगातार दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहे हैं। वही, अब फिल्म में एक ओर कलाकार का नाम जुड़ गया है।
 

अभिनेत्री अमृता सिंह फिल्म बदला में नजर आएंगी। फिल्म 2 स्टेट्स के बाद अमृता फिल्म बदला के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। 2 स्टेट्स में अमृता सिंह ने एक पंजाबी मां का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म बदला में भी अमृता एक पंजाबी मां की भूमिका में नजर आएंगी लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा जो फिल्म देखने पर पता चलेगा।
 
हाल ही में, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का फिल्म से पहला लुक, ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है और अब सब की निगाहें फिल्म की रिलीज पर टिकी है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और पसंदीदा फिल्म पिंक के बाद, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म बदला में दूसरी बार एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। 
 
बदला को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और 8 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
भारत लौटते ही सबसे पहले यह काम करेंगे ऋषि कपूर