शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan and shah rukh khan shoot special video for their upcoming film badla
Written By

फिल्म बदला के लिए अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के साथ किया वीडियो शूट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म बदला के लिए शाहरुख खान के साथ वीडियो शूट किया है

फिल्म बदला के लिए अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के साथ किया वीडियो शूट - amitabh bachchan and shah rukh khan shoot special video for their upcoming film badla
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर साथ में कैमरा फेस करते नजर आएंगे। दरअसल, दोनों ने फिल्म बदला फिल्म को लेकर एक वीडियो शूट किया है।  इसकी शूटिंग हाल में ही मुंबई में हुई है।
 
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'बदला' के निर्माता शाहरुख खान के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा कि वह निर्माता शाहरुख खान के एम्प्लॉइड हैं। इस तस्वीर में शाहरुख-अमिताभ दोनों साथ-साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने फिल्म 'बदला' के प्रमोशन के लिए एक वीडियो शूट किया है।

इस स्पेशल वीडियो में शाहरुख और अमिताभ 'बदला' के बारे में बातचीत करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख और अमिताभ की जोड़ी इससे पहले वीर जारा, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, भूतनाथ जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आ चुकी है। चर्चा है कि 'बदला' में शाहरुख खान का एक छोटा सा कैमियो होगा हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
फिल्म बदला शाहरुख खान के रेड चिली बैनर तले बन रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया है। अमिताभ और शाहरुख ने यह शूटिंग हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में पूरी की है। 
ये भी पढ़ें
एकबार फिर गजनी जैसा धमाका करने की तैयारी में आमिर खान, बॉडी बनाने पहुंचे न्यूयॉर्क