शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to contribute for pulwama martyrs kiren rijiju praise
Written By

शहीदों के परि‍जनों की मदद के लिए सलमान खान भी आए आगे, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना

Salman Khan
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में शहीद हुए जवानों के लिए पूरे देश में बेहद दुख और गुस्सा है। हर कोई इन जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आ रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इन शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आया है।



खबर आ रही है कि सलमान खान ने अपनी एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवारों को मदद की पेशकश की है। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि उन्होने कितने रुपए दिए हैं। सलमान की इस पेशकश की भारत के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने प्रशंसा की है। 
 
किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर सलमान को धन्यवाद बोला और कहा कि वह स्वयं यह सुनिश्चित करेंगे सलमान के बीइंग ह्यूमन से मिली मदद को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया जाए।
 
सलमान के पहले अमिताभ बच्चन ने भी एक बड़ी राशि देने का ऐलान किया है। अमिताभ बच्चन हर शहीद जवान के परिवार को 5 लाख रुपए देंगे। फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी शहीदों के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है।
ये भी पढ़ें
हिंदी मीडियम 2 में यह अभिनेत्री बनेगी इरफान खान की पत्नी!