शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story and Synopsis of Hindi Film Badla Starring Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu in Hindi
Written By

बदला की कहानी

बदला की कहानी - Story and Synopsis of Hindi Film Badla Starring Amitabh Bachchan and Taapsee Pannu in Hindi
बैनर : रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
निर्माता : गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी 
निर्देशक : सुजॉय घोष
कलाकार : अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, टोनी ल्यूक
रिलीज डेट : 8 मार्च 2019 
 
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'बदला' 2017 में प्रदर्शित स्पैनिश फिल्म Contratiempo The Invisible Guest का अधिकृत हिंदी रिमेक है। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' ने किया है। 
 
नैना सेठी (तापसी पन्नू) युवा व्यवसायी है। वह उस समय अचंभित रह जाती है जब होटल के जिस कमरे में वह ठहरी है वहां पर उसके प्रेमी की लाश मिलती है। शक की सुई उसकी ओर इशारा करती है और नैना अपने आपको फंसा हुआ पाती है। 
 
यह सब कैसे हुआ? क्यों हुआ? किसने किया? इसके जवाब ढूंढने का जिम्मा नैना, बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को सौंपती है। बादल एक प्रसिद्ध वकील है जो यह ढूंढने की कोशिश करता है कि आखिर सच क्या है?

निर्देशक के बारे में : 
फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। सुजॉय थ्रिलर फिल्म बनाने में माहिर माने जाते हैं। उन्होंने 'कहानी' (2012) और 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' (2016) जैसी बेहतरीन थ्रिलर फिल्म बनाई हैं। इसके पहले वे 'झंकार बीट्स' (2003) और 'अलादीन' (2009) जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। सुजॉय की 'बदला' से काफी उम्मीदें हैं। 
ये भी पढ़ें
ट्रोलिंग पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, इससे सिर्फ धमकी और अवसाद पैदा होता है