बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Aishwarya Rai, Samay Tamrakar, Deepika Padukone
Last Modified: शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (12:27 IST)

सलमान खान और संजय लीला भंसाली का खट्टा-मीठा रिश्ता

क्या कारण है कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों को सलमान बुरा कहते हैं और फिर भंसाली के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। चौथी बार दोनों साथ फिल्म करेंगे और इस फिल्म को लेकर अभी से उत्सुकता पैदा हो गई है।

सलमान खान और संजय लीला भंसाली का खट्टा-मीठा रिश्ता - Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Aishwarya Rai, Samay Tamrakar, Deepika Padukone
सलमान खान और संजय लीला भंसाली फिर साथ में काम करने जा रहे हैं। सलमान को लेकर भंसाली एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाएंगे। सलमान ने अपने करियर की कुछ बेहतरीन फिल्म संजय लीला भंसाली के साथ की है। भंसाली ने 1942 लव स्टोरी नामक फिल्म के कुछ गानों का निर्देशन किया था और अपनी प्रतिभा की झलक दिखलाई थी। 
 
भंसाली ने अपनी पहली फिल्म सलमान को लेकर 'खामोशी द म्युजिकल' नाम से बनाई थी। इसे कई फिल्म आलोचक भंसाली की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं। फिल्म में मनीषा कोईराला और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी थे और नाना ने इसमें बेहतरीन अभिनय किया था। यह फिल्म असफल रही थी। 
 
असफलता के कारणों की चीरफाड़ की गई और निष्कर्ष यह निकाला गया कि नाना को फिल्म में गूंगा बता कर निर्देशक ने गलती की है। नाना को दर्शक उनकी संवाद अदायगी के कारण पसंद करते हैं और इस फिल्म में नाना को भंसाली ने खामोश ही कर दिया। हालांकि यह कारण किसी भी कोण से सही नहीं कहा जा सकता। 


 
पहली फिल्म की असफलता के बाद भंसाली ने सलमान को लेकर 'हम दिल दे चुके सनम' बनाई जो कि सफल रही। इस फिल्म के सेट पर ही सलमान और ऐश्वर्या राय का प्रेम परवान चढ़ा। ऐश्वर्या को बेहद खूबसूरती के साथ भंसाली ने पेश किया था। भंसाली की यह कमर्शियल फिल्म थी जिसका संगीत बहुत मधुर था। 
 
सलमान को उम्मीद थी कि भंसाली भी अगली फिल्म उनको ही लेकर बनाएंगे, लेकिन देवदास में उनकी जगह शाहरुख खान ने ले ली जो कि सलमान के प्रतिद्वंद्वी थे। इससे सलमान बेहद आहत हुए और दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। 
 
ब्लैक बनाने के बाद फिल्म सांवरिया में फिर सलमान को भंसाली ने लिया। यह फिल्म रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लांच करने के लिए बनाई गई थी। सलमान ने विशेष भूमिका इसमें निभाई थी। सलमान ने संभवत: यह रोल इसलिए स्वीकार किया था ताकि भंसाली खेमे में उनकी वापसी हो जाए, लेकिन भंसाली ने अपनी अगली फिल्म 'गुजारिश' में रितिक रोशन को ले लिया। 
 
दरअसल गुजारिश में भंसाली ने ऐश्वर्या को ले लिया था और इस वजह से सलमान के लिए जगह नहीं बनी। सलमान इस बात से खफा हो गए कि ऐश्वर्या को भंसाली ने प्राथमिकता दी। साथ ही रितिक रोशन को साइन कर लिया जिसे सलमान खास पसंद नहीं करते हैं। गुजारिश को लेकर सलमान ने काफी बुरा कहा। बिग बॉस शो में उन्होंने कहा कि गुजारिश देखने के लिए तो कुत्ता भी नहीं जा रहा है।

बाद में रणवीर सिंह की एंट्री भंसाली खेमे में हो गई और भंसाली ने तीन सुपरहिट फिल्म रणवीर सिंह को लेकर बनाई जिससे आज रणवीर बॉलीवुड में टॉप 3 स्टार में शामिल हो गए। 
 
भंसाली और सलमान में खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं। वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं और एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते। सलमान को हमेशा इस बात पर आपत्ति रही कि भंसाली ने दूसरे स्टार्स के साथ फिल्में बनाईं। भंसाली को सलमान ने इतना बुरा कहा फिर भी वे सलमान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। 


 
दीपिका बनेंगी सलमान की हीरोइन? 
भंसाली प्रेम में डूबी फिल्म बनाते रहे हैं। करियर के इस मोड़ पर सलमान के लिए यह फिल्म अहम साबित हो सकती है। यह एक मैच्योर प्रेम कहानी होगी। भंसाली ने ऐश्वर्या और दीपिका के साथ सर्वाधिक फिल्में बनाई हैं। ऐश्वर्या तो इस फिल्म में हो नहीं सकती। क्या दीपिका को पहली बार सलमान के साथ काम करने का अवसर मिलेगा? 
ये भी पढ़ें
12 साल बाद सलमान खान फिर करेंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम