गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to start sanjay leela bhansali love story based upcoming film
Written By

12 साल बाद सलमान खान फिर करेंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम

सलमान खान और संजय लीला भंसाली 12 साल बाद एक बार फिर एक लव स्टोरी फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे

12 साल बाद सलमान खान फिर करेंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम - salman khan to start sanjay leela bhansali love story based upcoming film
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय लीला भंसाली साथ में आखिरी बार 12 साल पहले फिल्म सांवरिया में नजर आए थे अब एक बार फिर से सलमान और संजय लीला भंसाली एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं।
 
संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने मिलकर एक स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया है। ये एक लव स्टोरी होगी। ही होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो भंसाली ने सलमान के साथ आइडिया डिसकस कर लिया है। दोनों ही एक दूसरे संग काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है।


संजय लीला भंसाली इस समय एक साथ तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। और इन सारी फिल्मों में वो बड़े सितारों के साथ काम करने वाले हैं। इन्हीं मे से एक फिल्म में सलमान खान काम करने जा रहे हैं। उन्होंने इस स्क्रिप्ट को पहले चुना जिसे वो सलमान के साथ बनाने वाले है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर को भंसाली प्रोडक्शन्स के सीईओ ने भी कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, हां, सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद दोबारा एक लव स्टोरी के लिए साथ आ रहे हैं। इस कहानी को बयां करने के लिए दोनों का गठजोड़ कमाल का है।
 
सलमान खान इन दिनों भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 2019 ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके बाद सलमान खान दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
इवेंट्स में दिखा सनी लियोनी का हॉट एंड ग्लैमरस लुक