सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan begins acquiring rights of all his old films follows to shahrukh khan
Written By

फैंस के लिए खुशखबरी, सलमान खान की सभी फिल्में मिलेंगी एक ही जगह

सलमान खान अपनी पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए प्रोड्यूसरों से बातचीत कर रहे हैं

फैंस के लिए खुशखबरी, सलमान खान की सभी फिल्में मिलेंगी एक ही जगह - salman khan begins acquiring rights of all his old films follows to shahrukh khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी अकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म की है। सलमान खान फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ एक बड़ा बिजनेस भी प्लान कर रहे हैं। सलमान खान अपनी सारी फिल्मों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने वाले हैं।


सलमान खान अब अपनी सभी पुरानी फिल्मों के आधिकारिक अधिकार प्राप्त कर रहे है। नई फिल्मों में तो कई फिल्में सलमना खान ने खुद प्रोड्यूस की है, लिहाजा फिल्म की राइट्स उन्ही के पास है। जबकि अपनी पुरानी फिल्मों की राइट्स के लिए सलमान प्रोड्यूसरों से बातचीत में लगे है।

सलमान फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं। सलमान फैंस के लिए या तो अपनी सभी फिल्मों का कोई अलग से चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म सेट अप करना चाहते है। सलमान खान अभिनित कुछ फिल्मों की राइट्स अभी भी फिल्म प्रोड्यूर्स के पास ही है। जबकि कुछ फिल्मों के राइट्स बार्यस के पास है।

हालिया रिलीज सलमान की सभी फिल्में खुद उन्होंने खुद प्रोड्यूस की है, लिहाजा उसमें कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदने होंगे। इन फिल्मों में वे सभी फिल्में भी शामिल होंगे, जिसमें सलमान खान ने कैमियो या कोई छोटा मोटा रोल भी किया है।
 
शाहरुख खान ने भी कुछ साल पहले ऐसा ही किया था। शाहरुख खान ने भी अपनी पुरानी फिल्मों के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि अभी तक यह खबर पक्की नहीं है कि सलमान अपनी अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरु करने वाले हैं या किसी और से जुड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
कैंसर की जंग जीतने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने कराया फोटोशूट, दिखा 20 इंच के घाव का निशान