शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonali bendre photoshoot after battling cancer she flaunts her surgery scars
Written By

कैंसर की जंग जीतने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने कराया फोटोशूट, दिखा 20 इंच के घाव का निशान

कैंसर की जंग जीतने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने कराया फोटोशूट, दिखा 20 इंच के घाव का निशान - sonali bendre photoshoot after battling cancer she flaunts her surgery scars
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे को पिछले साल जुलाई में हाई ग्रेड कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद वे अमेरिका अपना इलाज कराने चली गईं थी। इस बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद सोनाली वापस भारत लौट चुकी हैं। सोनाली ने जिस मजबूत इरादों और पॉजिटिविटी के साथ इस मुश्किल घड़ी में हौसला दिखाया, यह कोई आम बात नहीं है।


हाल ही में सोनाली ने वोग मैगजीन के लिए बेहद खूबसूररत फोटोशूट कराया है। इस फोटो में सोनाली अपने 20 इंच के घाव के निशान के साथ नजर आ रही हैं जो उन्हें कैंसर सर्जरी से मिला था। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ये आइडिया बेहद अविश्वसनीय था। सर पर कोई बाल नहीं और ना ही कोई मेकअप, इसके अलावा सीने पर इतना बड़ा घाव। 
 
उन्होंने लिखा, वोग इंडिया जैसी फैशन मैगजीन के लिए ये एक पारंपरिक और साधारण नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे लिए ये अब सामान्य बात हो चुकी है। जाहिर है, ये मेरे लिए आसान नहीं था और मैं काफी इनसिक्योर भी थी लेकिन प्रिया तन्ना और अनाएता श्रॉफ अदजानिया के साथ बात करने के बाद मैं इस शूट के लिए तैयार हो पाई थी।
 
सोनाली का कॉन्फिडेंस हर किसी को प्रेरित कर रहा है। सोनाली ने कहा कि अब तो वो अपने बालों को मिस भी नहीं करतीं। विग पहनना, कैप लगाना या स्कार्फ कैरी करना उन्हें बहुत ही भद्दा लगता है। सोनाली ने कहा कि मैं जानती थीं कि अब उन्हें बॉल्ड होना होगा और अब उन्हें अपनी तस्वीर सबके साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी।
ये भी पढ़ें
अपनी बहन की ऑटोग्राफ तस्वीरें बेचकर पैसे कमाते थे सनी लियोनी के भाई