मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonali bendre returns to work after cancer treatment
Written By

कैंसर की जंग जीतकर काम पर लौटेंगी सोनाली बेन्द्रे

कैंसर की जंग जीतकर काम पर लौटेंगी सोनाली बेन्द्रे - sonali bendre returns to work after cancer treatment
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैंसर की जंग जीतकर फिर काम पर लौटने जा रही है। सोनाली बेंन्द्रे, कैंसर के इलाज के लिए कई महीने तक अमेरिका में रहीं। सोनाली ने अपनी सकारात्मक ऊर्जा और जोश की मदद से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को शिकस्त दी। वह अब पूरी तरह ठीक होकर वापस भारत आ गईं। संभव है कि फैंस जल्द ही उन्हें पर्दे पर भी देख पाएं।
 
सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते लिखा, लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं। कई तरीकों और कई स्तरों पर आजमायी गयी हूं। एक अजीब सा अहसास हो रहा है। मैं काम पर लौटते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि शब्द इस बात को बयां कर पाएंगे कि मैं काम पर लौटते हुए कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं।
 
सोनाली ने लिखा, कैमरे को दोबारा फेस करना और जिन हाव भावों की जरूरत है उन्हें दिखाना। पिछले कुछ महीने से मेरी भावनाएं जैसे मरती सी जा रही थीं। ऐसी भावनाएं व्यक्त करना अच्छा लगता है जो आपके काम को चाहिए। यह वैसा दिन है जो मेरी मदद कर रहा है। इस तस्वीर में सोनाली व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही डेनिम जैकेट और गॉगल्स उन पर काफी जंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन को दलेर मेहंदी संग काम करने के लिए करना पड़ा था 3 महीने इंतजार