फिल्म भारत को लेकर आई बड़ी खबर, इस सीन के साथ होगी शूटिंग खत्म
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही इस आखिरी शूटिंग शेड्यूल पूरा हो जाएगा।
फिल्म भारत को माल्टा, दिल्ली, अबू धाबी जैसी लोकेशन्स पर शूट करने के बाद अब मुंबई में फिल्म का आखिरी शूट करेंगे। फिल्म के लिए किया जा रहा यह आखिरी सीन इमोशनल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का आखिरी इमोशनल सीन शूट होगा इसके बाद जल्दी ही ट्रेलर भी देखने को मिलेगा।
फिल्म भारत का प्रोडक्शन सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री, भूषण कुमार, अलविरा खान अग्निहोत्री और कृष्ण कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान भारत नाम के लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं। जिसकी ज़िंदगी में 1947 से लेकर 2010 तक क्या क्या घटता है, यही फिल्म की कहानी है। सलमान इस फिल्म में पांच लुक में दिखेंगे और उनके किरदार के जरिए ही दर्शक भारत के सफर को देखेंगे।
फिल्म में सलमान खान के अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, आसिफ शेख भी नजर आने वाले हैं।