सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Inshallah, Latest Bollywood News
Written By

सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म में यह होंगी हीरोइन!

सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म में यह होंगी हीरोइन! - Salman Khan, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Inshallah, Latest Bollywood News
अधिकृत रूप से घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन ये बात पक्की है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सलमान खान होंगे। महीनों से संजय के दिमाग में सलमान को लेकर एक कहानी पक रही थी जो सलमान को भी पसंद आई। खामोशी, हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया के बाद सलमान-भंसाली तीसरी बार साथ काम करेंगे। 



 
रणवीर से ब्रेक 
भंसाली ने पिछली तीन फिल्में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर बनाई थी। गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में यह जोड़ी थी और तीनों ही फिल्में सफल रहीं। अब रणवीर से भंसाली ब्रेक लेना चाहते हैं इसलिए सलमान के साथ काम करने जा रहे हैं। 


 
दीपिका होंगी हीरोइन? 
फिल्म की हीरोइन कौन होगी? ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर दीपिका पादुकोण ही भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी। दीपिका की खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से भंसाली बेहद प्रभावित हैं और वे चाहते हैं कि दीपिका इस फिल्म में भी हीरोइन हों। 


 
तय करेंगे सलमान 
सूत्रों के अनुसार इस बारे में सलमान से भंसाली भी बात करेंगे क्योंकि सलमान की इस मामले में फैसला लेते हैं कि उनकी फिल्म में हीरोइन कौन होगी। दीपिका और सलमान ने पहले कभी साथ काम नहीं किया है। दीपिका कई बार सलमान के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश प्रकट कर चुकी है और संभव है कि इस फिल्म के जरिये उनकी इच्छा पूरी हो। 
 
इंशाल्लाह हो सकता है नाम 
फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन 'इंशाल्लाह' हो सकता है। यह कॉस्ट्यूम ड्रामा नहीं होगी जैसी कि भंसाली की पिछली फिल्में थीं। बल्कि यह आधुनिक दौर की प्रेम कहानी होगी। इसे ईद 2020 पर रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म को लेकर भंसाली और सलमान के फैंस बेहद उत्साहित हैं। 
ये भी पढ़ें
जापान में दिखा लिसा हेडन का हॉट अंदाज