अक्षय-रोहित की 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक जारी, ईद पर अब सलमान से टक्कर लेंगे अक्षय
रोहित शेट्टी ने पुलिस ऑफिसर पर आधारित अजय देवगन को लेकर 'सिंघम', 'सिंघम 2' तथा रणवीर सिंह को लेकर 'सिम्बा' बनाई है। फिल्म 'सिम्बा' के आखिर में 'सूर्यवंशी' फिल्म की झलक देखने को मिलती है जब अजय देवगन फोन पर अक्षय कुमार से बात करते हैं। अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर की भूमिका में हैं।
सूर्यवंशी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गए हैं। जिसमें अक्षय कुमार हाथ में गन लिए जांबाज ऑफिसर नजर आ रहे हैं जो रक्षा के लिए कटिबद्ध है। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं और इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में गजब का उत्साह है। कहा जा सकता है कि यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट भी साबित हो सकती है।
पहले बताया गया था कि 'सूर्यवंशी' दिसम्बर 2019 के आखिरी सप्ताह में रिलीज होगी, लेकिन फर्स्ट लुक के साथ नई रिलीज डेट भी आ गई है। यह फिल्म अब ईद 2020 पर रिलीज होगी।
ईद पर सलमान खान का कब्जा रहता है और पिछले कई वर्षों से सलमान की फिल्में ईद पर रिलीज होती आई हैं, लेकिन सूर्यवंशी को ईद पर रिलीज करने की घोषणा करते हुए रोहित ने सीधा-सीधा ऐलान कर दिया है कि वे सलमान की फिल्म से टक्कर लेने को तैयार हैं। यदि सलमान की कोई फिल्म रिलीज होती है तो अक्षय और सलमान की फिल्में आमने-सामने होंगी और यह जबदरस्त टक्कर साबित होगी।
सूर्यवंशी की शूटिंग मई 2019 से शुरू होने वाली है। रोहित शेट्टी पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन इसे मिलकर बना रहे हैं। फिल्म की हीरोइन अभी तय नहीं हुई है। रोहित फिलहाल करीना कपूर और कैटरीना कैफ के नाम पर विचार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी।