गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal will be play lead role in shoojit sircar next film udham singh biopic
Written By

विक्की कौशल के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, निभाएंगे इस क्रांतिकारी का किरदार

विक्की कौशल फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार की अगली फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का किरदार निभाएंगे

विक्की कौशल के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, निभाएंगे इस क्रांतिकारी का किरदार - vicky kaushal will be play lead role in shoojit sircar next film udham singh biopic
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। इस फिल्म के बाद से विक्की को एक से बढ़कर एक फिल्में मिल रही है। अब विक्की फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार की अगली फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।


इस फिल्म को रॉनी लाहिरी प्रोड्सूस करने वाले वाले है और साथ ही इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु हो जाएगी। यह फिल्म आजादी से पहले के समय पर आधारित है और इसमें क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की कहानी दिखाई जाएगी।

विक्की को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए निर्देशक शूजीत सरकार ने कहा, अगर आप विक्की के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वह बहादुर कदम उठा रहे हैं और कुछ शानदार विकल्प चुन रहे हैं। मैं एक ऐसा अभिनेता चाहता था, जो फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देने के लिए तैयार है। विककी एक पंजाबी लड़का है और मेरी फिल्म एक पंजाबी आदमी की कहानी है। इसलिए सभी तरह से वह मेरी पसंद बन गया।
 
विक्की ने इस फिल्म में शूजित के साथ काम करने के बारे में कहा, मैं हमेशा से शूजित के साथ काम करना चाहता था और अब फाइनली वह मौका आ गया है। मैं शूजित सरकार की फिल्मों का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। 
 
पहले उधम सिंह की इस बायोपिक फिल्म में इरफान खान को कास्ट किया जाना था। हालांकि बाद में अपनी खराब तबीयत को देखते हुए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अक्षय-रोहित की 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक जारी, ईद पर अब सलमान से टक्कर लेंगे अक्षय