• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal may play lead role in the rakesh sharma biopic saare jahan se achcha
Written By

लगातार तीन हिट फिल्में करने के बाद विक्की कौशल के हाथ लगी यह फिल्म, लेंगे शाहरुख खान की जगह!

सारे जहां से अच्छा में विक्की कौशल निभा सकते हैं लीड रोल

लगातार तीन हिट फिल्में करने के बाद विक्की कौशल के हाथ लगी यह फिल्म, लेंगे शाहरुख खान की जगह! - vicky kaushal may play lead role in the rakesh sharma biopic saare jahan se achcha
भारत के पहले अं‍तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के लिए सबसे पहले आमिर खान का नाम सामने आया था लेकिन उन्होंने कई प्रोजेक्ट के चलते इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था और शाहरुख खान के नाम का सुझाव दिया था। लेकिन बाद खबरें आई कि शाहरुख ने भी यह फिल्म छोड़ दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 
 
शाहरुख खान के फिल्म से हटाने के बाद ये कहा जा रहा था कि इस फिल्म में मेकर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आएंगे। मेकर्स विक्की को शाहरुख की जगह कास्ट करने की तैयारी में हैं। उनका मानना है कि विक्की फिल्म के साथ न्याय करेंगे। 
 
विक्की कौशल बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन धमाकेदार फिल्में राजी, संजू और उरी के जरिए अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। इन तीनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। विक्की की दमदार एक्टिंग और सक्सेस स्टोरी को देखते हुए मेकर्स उन्हें कास्ट करने की तैयारी में है। हालाँकि अभी तक फिल्म मेकर्स की ओर से इस फिल्म में विक्की कौशल के नाम का कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
शो पर मचे बवाल के बाद अब इस विवादास्पद विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं करण जौहर