मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aryan denied to karan johar for coffee with karan episode
Written By

कार्तिक आर्यन ने फिर दिखाई अकड़, इस बार करण जौहर नाराज़

कार्तिक आर्यन
करण जौहर का 'कॉफी विद करण' का सीज़न 6 शुरू हो चुका है। हाल ही में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट इसमें साथ नज़र आईं। इनके अलावा करण ने विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को भी साथ इंवाइट किया। 
 
इस एपिसोड के बारे में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जी नहीं, यह विक्की कौशल या आयुष्मान खुराना के बारे में नहीं है। यह है 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम कार्तिक आर्यन के बारे में। 
 
दरअसल करण जौहर ने इस एपिसोड के लिए विक्की कौशल के साथ कार्तिक आर्यन को बुलाया था। दोनों ही बॉलीवुड के अपकमिंग मेल स्टार्स हैं। 
 
ऐसे में करण ने कार्तिक को भी बुलाया। लेकिन ये क्या हुआ? कार्तिक ने करण को उनके शो में आने से मना कर दिया। यह कोई काम की व्यस्तता या टाइम की कमी की वजह से नहीं, बल्कि कार्तिक की अकड़ इसकी असली वजह है। 
 
कार्तिक का मानना है कि वे स्टार बन चुके हैं और सौ-करोड़ी फिल्मों में उनका नाम शामिल हो चुका है। ऐसे में वे अपकमिंग की लिस्ट में नहीं आते। करण उनके इस जवाब से चौंक गए। आखिर में उनकी जगह आयुष्मान खुराना को लिया गया। जबकि आयुष्मान भी कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं। 
 
करण को मना करना वाकई बहुत डेयरिंग का काम होता है। आखिर कार्तिक के मन में क्या चल रहा है यह तो वह ही जानें। हालांकि यह दूसरी बार है जब कार्तिक आर्यन ने ऐसा किया है। 
 
इसके पहले कार्तिक ने फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए भी करण जौहर को मना कर दिया जिसमें कार्तिक को सेकंड लीड का ऑफर दिया गया था। फिल्म में करीना कपूर खान और अक्षय कुमार के होने के बावजूद कार्तिक ने इसके लिए मना कर दिया। अब उनकी जगह दिलजीत दोसांझ को लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा ने इटली में इस शख्स के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट