• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (20:59 IST)

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के साथ देखी 'उरी', हाथ उठाकर 'जोश' जगाया

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के साथ देखी 'उरी', हाथ उठाकर 'जोश' जगाया - Nirmala Sitharaman
बेंगलुरु। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के एक समूह के साथ यहां एक सिनेमाघर में रविवार को 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म देखी। रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे बेंगलुरु में बेल्लान्दुर के सेंट्रल स्पिरिट मॉल में पूर्व सैनिकों के साथ 'उरी' देख रही हैं। फिल्म देखने के बाद वे खुद को रोक नहीं सकीं और हाथ उठाकर 'जोश' जगाया। 
 
 
उन्होंने सिनेमाघर में प्रवेश करने के समय का अपना एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वहां उपस्थित दर्शक 'भारतमाता की जय' और 'वंदे मातरम्' का नारा लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
रक्षामंत्री ने अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम और फिल्म के निर्देशक आदित्य एवं निर्माता रॉनी स्क्रूवाला को टैग कर लिखा है कि आखिरकार यह फिल्म देखने के लिए रविवार को वक्त मिल गया। रक्षामंत्री ने मॉल में बच्चों और लोगों के साथ 'सेल्फी' भी लीं।
इस फिल्म का एक लोकप्रिय संवाद है- 'हाऊ इज द जोश?' यह फिल्म थलसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। रक्षामंत्री ने सेना दिवस के अवसर पर 16 जनवरी को फिल्म के कलाकारों से मुलाकात की थी। 
ये भी पढ़ें
रणवीर-अक्षय के बाद अब रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान खान बनेंगे पुलिस ऑफिसर!