• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. A guy downloaded 3.4 gb torrent file of URI The Surgical Strike And this is what he got
Written By

फिल्म उरी डाउनलोड की तो हो गई सर्जिकल स्ट्राइक, फिल्म की जगह ये मिला

फिल्म उरी डाउनलोड की तो हो गई सर्जिकल स्ट्राइक, फिल्म की जगह ये मिला - A guy downloaded 3.4 gb torrent file of URI The Surgical Strike And this is what he got
पायरेसी से पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री परेशान है। फिल्म रिलीज होते ही शाम को लोगों के मोबाइल में फिल्म होती है। खराब प्रिंट पर आंख फोड़ते हुए लोग फिल्म देखते हैं। संवाद ठीक से सुनाई नहीं देते, लेकिन इससे इन्हें फर्क नहीं पड़ता। 
 
कुछ लोग इंतजार करते हैं अच्छे प्रिंट का जो थोड़े दिन बाद उपलब्ध हो जाता है, लेकिन ये सिनेमाघर जाकर फिल्म देखना पसंद नहीं करते जबकि सिनेमाघर में ही फिल्म देखने का वास्तविक आनंद है। 
 
हाल ही में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2019 की यह पहली हिट फिल्म है। इस फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, लेकिन अनोखे विषय के कारण दर्शकों ने इस फिल्म को हाथो-हाथ लिया है। 
 
 
हाल ही में एक व्यक्ति ने टॉरेंट से 3.4 जीबी की उरी फिल्म डाउनलोड की। जब फिल्म देखने बैठा तो उसके साथ सर्जिकल स्ट्राइक हो गई। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्की कौशल और यमी गौतम स्क्रीन पर आते हैं और कहते हैं कि जब हम दुश्मन को उसके घर में घुस कर मारते हैं तो आपको भी डाउनलोडेड फिल्म देखने से रोकने के लिए स्क्रीन पर आ सकते हैं। ये नया हिन्दुस्तान है। 
 
ज्यादातर लोगों के साथ यही अनुभव हुआ है और वे फिल्म देखते हुए चौंक गए हैं। 
ये भी पढ़ें
पिंक आउटफिट में दीपिका पादुकोण ने कराया फोटोशूट, सिज़लिंग लुक ने जीता फैंस का दिल