मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif to play salman khan s boss in film bharat
Written By

भारत में यह है कैटरीना कैफ का रोल, सलमान खान के बराबर मिलेगा स्क्रीन स्पेस!

कैटरीना कैफ सलमान खान की बॉस का रोल निभाएंगी

भारत में यह है कैटरीना कैफ का रोल, सलमान खान के बराबर मिलेगा स्क्रीन स्पेस! - katrina kaif to play salman khan s boss in film bharat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनो अपनी अप‍कमिंग फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है। बीते दिनों फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू हुआ हैं। इस फिल्म में सलमान अपने करियर के बेहद यूनिक किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान संग रोमांस करती नजर आएंगी।
 
हाल ही में इस फिल्म में कैटरीना कैफ के किरदार का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कैटरीना का रोल उतना ही खास होने वाला है जितना सलमान खान का है। इस फिल्म में कैटरीना को काफी अच्छा और लाइमलाइट वाला किरदार मिला है। बताया जा रहा है कि भारत में कैटरीना सलमान की बॉस का किरदार अदा करने वाली है।
 
रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म भारत में कैटरीना और सलमान का स्क्रीन स्पेस लगभग एक सा ही है। सलमान की पिछली फिल्मों को देखें तो लगभग हर फिल्म में कैटरीना के रोल को काफी अहमियत दी भी जाती है। एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में कैटरीना और सलमान का स्क्रीन स्पेस एक सा था। 
 
वहीं इस फिल्म में वरुण धवन भी नजर आने वाले है। खबरों के अनुसार वरुण धवन फिल्म में भारतीय बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में भले ही वरुण का किरदार कुछ मिनट का ही है लेकिन उनका किरदार काफी जबरदस्त है। फिल्म कोरियन मूवी ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है। 
 
26 जनवरी को रिलीज हो सकता है टीजर
वहीं इस फिल्म के टीजर रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। भारत का टीजर 26 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मेयांग चांग महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान पांच अलग अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
टाइगर की मां रख रहीं दिशा पाटनी की फिटनेस का ख्याल, खिला रही हैं घर का खाना!