सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone pink outfit latest photoshoot
Written By

पिंक आउटफिट में दीपिका पादुकोण ने कराया फोटोशूट, सिज़लिंग लुक ने जीता फैंस का दिल

Deepika Padukone
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अपने खूबसूरत और स्टाइलिश फैशन के कारण वह हर किसी का दिल जीत लेती हैं। दीपिका फैशन के साथ-साथ अपने कंफर्ट का भी खास ख्‍याल रखती हैं। हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पिंक और ओरेंज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीरों में दीपिका ने ऑफ शोल्डर का पिंक कलर के टॉप के साथ ऑरेंज कलर की पेंट पहनी हैं। इसके साथ ही दीपिका ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कानों में पर्ल ईयररिंग्स और पैरों पर डार्क पिंक कलर के सैंडल पहने हुए हैं। दीपिका पादुकोण के इस आउटफिट को गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किया गया है। 
 
दीपिका का यह लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है। इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने कैप्‍शन लिखा, 'anything is possible with sunshine and errr....a lot of pink..' दीपिका की इन तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
 
दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूस भी करेंगी। यह फिल्म एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले करेंगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से सोनम कपूर नहीं चाहतीं कि मलाइका अरोरा बने उनकी भाभी!