उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने कर दिया बॉक्स ऑफिस पर कमाल, शानदार कलेक्शन
100 करोड़ क्लब में 10वें दिन एंट्री
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सुपरहिट साबित हो गई है। दूसरे सप्ताह वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, लेकिन फिल्म का विषय और अनोखा ट्रीटमेंट दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। फिल्म में कुछ खामियां जरूर हैं, लेकिन पूरे समय तक यह फिल्म दर्शकों को बांध कर रखती है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है।
पहले सप्ताह में फिल्म ने 70.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हर दिन फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा था। दूसरे वीकेंड की शुरुआत भी फिल्म ने धांसू तरीके से की और शुक्रवार को 7.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
शनिवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया और कलेक्शन 13.24 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। रविवार को फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ और ऊंचा हो गया। फिल्म ने 17.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 37.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
दस दिनों में यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने अब तक 108.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मीडियम बजट की फिल्म में अब यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन सकती है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब इस बात की पूरी संभावना है कि उरी आसानी से 150 करोड़ के आगे निकल जाएगी।
तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी
फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला को 'उरी' के हिट होते ही दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं के कॉल आने लगे। इस फिल्म के अब तमिल, तेलुगु और मलयालम रिमेक भी बनेंगे। खबर है कि फिल्म के राइट्स ऊंचे दामों में बेचे गए हैं।