मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sofiya Hayat will reveal her relationship with cricket Rohit Sharma in a book
Written By

सोफिया हयात इस क्रिकेटर के साथ अपने संबंधों को किताब में करेंगी उजागर

रोहित शर्मा की वैवाहिक जिंदगी में आ सकता है भूचाल

सोफिया हयात इस क्रिकेटर के साथ अपने संबंधों को किताब में करेंगी उजागर - Sofiya Hayat will reveal her relationship with cricket Rohit Sharma in a book
सोफिया हयात कुछ समय के लिए बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थीं। इसके बाद बिग बॉस सीजन 7 में भी देखी गईं जहां पर अरमान कोहली के साथ उनका जबरदस्त विवाद हुआ और उसके बाद बात पुलिस तक भी पहुंच गई थी। 
 
इसी सोफिया हयात के साथ क्रिकेटर रोहित शर्मा के भी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। रोहित ने सोफिया के साथ अपनी 'दोस्ती' पर कभी बात नहीं की, लेकिन अब उनकी वैवाहिक जिंदगी में भूचाल आ सकता है। 


 
खबर है कि रोहित शर्मा के साथ अपने अंतरंग संबंधों का जिक्र सोफिया हयात करने वाली हैं। वे एक किताब लिख रही हैं जिसमें रोहित और उनके रिश्ते पर वे विस्तार से लिखेंगी। 
 
सोफिया का दावा है कि रोहित उनके साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों साथ में रहते भी थे। एक बार पार्टी में रोहित ने उनका परिचय अपनी फैन कह कर कराया, इस बात का सोफिया को बहुत बुरा लगा और उन्होंने रोहित से दूरी बना ली। 


 
सोफिया विवादास्तद शख्सियत की मालिक हैं। आए दिन उनका विवादों से नाता जुड़ता रहता है। कभी वे नन बन जाती हैं तो कभी फिर ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख कर विवाह रचा लेती हैं। फिर अपने ही पति पर आरोप लगाती हैं। शायद इसीलिए उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता। 
ये भी पढ़ें
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने कर दिया बॉक्स ऑफिस पर कमाल, शानदार कलेक्शन