• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film bharat wrap katrina kaif thanks to team
Written By

खत्म हुई भारत की शूटिंग, कैटरीना कैफ ने खास फोटो शेयर करके टीम को कहा शुक्रिया

खत्म हुई भारत की शूटिंग, कैटरीना कैफ ने खास फोटो शेयर करके टीम को कहा शुक्रिया - salman khan film bharat wrap katrina kaif thanks to team
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान कैटरीना कैफ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। कैटरीना कैप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और सलमान की फोटो शेयर करते हुए फिल्म के पअप की जानकारी दी है।
 
कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भारत की शूटिंग खत्म। ये मेरे लिए सबसे अविश्वसनीय और रोमांचक किरदार है। इस फिल्म को बनाने की पूरी प्रक्रिया इतनी प्रेरणादायक रही है। धन्यवाद अली अब्बास जफर, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री। सबसे अच्छे लड़के और अलवीरा खान (सबसे अच्छी लड़की)। 
 
फिल्म भारत साल 2019 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है। सलमान खान फिल्म में एक बार फिर 'टाइगर जिंदा है' को-स्टार कैटरीना कैफ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं। फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
 
'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। साउथ कोरिया में यह तीसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म भारत में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने खोला राज, क्यों जाते हैं दिशा पाटनी के साथ डिनर पर