मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan reaction on comments about promoting abhishek bachchan dasvi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (14:38 IST)

अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे अमिताभ बच्चन, ट्रोलर्स को बोले- 'क्या कर लोगे?'

abhishek bachchan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर अभिषेक से ज्यादा उनके पिता अमिताभ बच्चन एक्साइटेड हैं। वह फिल्म 'दसवीं' का प्रमोशन सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।

 
अमिताभ बच्चन ने 'दसवीं' के फर्स्ट लुक से लेकर ट्रेलर तक का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे लेकर उन्हें कुछ यूजर्स ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके एक फैंस ने बिग बी से सवाल पूछा जिसके जबाब में उन्होंने कहा, 'क्या कर लोगे??'
 
अमिताभ बच्चे के ट्रोलर्स को दिए इस जवाब से सभी हैरान हो गए। यह पहली बार है जब बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक की प्रशंसा करने में नाकाम रहे हैं।
 
बिना किसी के नाम लिए बगैर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विट किया, 'जी हाँ हुजूर, मैं करता हूँ... बधाई, प्रचार, मंगलाचार!! क्या कर लोगे??'
 
इससे पहले दसवीं में उनके कार्य के लिए अमिताभ ने अभिषेक को अपना ‘उत्तराधिकारी’ बताया था। अमिताभ बच्चन ने पिछले महीने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को उद्धृत करते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'मेरे बेटे तुम मेरे वारिस इस लिए नहीं हो सकते क्योंकि तुम मेरे बेटे हो। मेरा उत्तराधिकारी मेरा पुत्र होगा- हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक, तुम मेरे वारिस होगे, मैंने कहा है।'
 
बता दें कि 'दसवीं' एक भ्रष्ट राजनेता पर आधारित समाजिक कॉमेडी फिल्म है, जो भ्रष्ट नेता की कहानी को बताती है, जो जेल में रहते हुए भी दसवीं कक्षा की अपनी परीक्षा देने का फैसला करता है और अपने शिक्षा के अधिकार का प्रयोग करता है।
 
इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है तथा इसमें निम्रत कौर और यामी गौतम ने अभिनय किया है। दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और बेक माई केक फिल्म के बैनर तले इसको निर्मित किया है। दसवीं नेटफ्लिक्स इंडिया तथा जियो सिनेमा पर गुरुवार को रिजीज कर दी गयी है।
 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना के सुपरहिट गाने पर सपना चौधरी ने बनाया वीडियो, बोलीं- जीयो और जीने दो...