मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff made his singing debut with heropanti 2 song miss hairen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (12:57 IST)

'हीरोपंती 2' से टाइगर श्रॉफ ने किया सिंगिंग डेब्यू, इस गाने को दी अपनी आवाज

'हीरोपंती 2' से टाइगर श्रॉफ ने किया सिंगिंग डेब्यू, इस गाने को दी अपनी आवाज | tiger shroff made his singing debut with heropanti 2 song miss hairen
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। 

 
साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। साजिद अब टाइगर को अपनी फिल्म 'हीरोपंती 2' में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है। इस सॉन्ग का टाइटल 'मिस हैरान' है, जिसका संगीत ए.आर रहमान ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स महबूब के है। 
 
वहीं गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है और इसे टाइगर श्रॉफ और निसा शेट्टी ने गाया है। एक्शन स्टार इससे पहले 'अनबिलीवबल' और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल 'पूरी गल बात' जैसे सिंगल्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।
 
'मिस हैरान' गाने के बारे में बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर कहा, यह वास्तव में मेरे करियर के लिए मील का पत्थर है। पहली बार महान ए.आर. रहमान सर और मेरी पहली फिल्म के लिए। तो अपने डांसिंग शूज़ पहनिए, मिस हैरान आपकी पार्टी को बढ़ाने के लिए यहां है।'
 
गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'अटैक' की असफलता के बाद जॉन अब्राहम बोले- कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था...