गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt shares romantic photo with husband ranbir kapoor
Written By
Last Modified: रविवार, 18 सितम्बर 2022 (17:16 IST)

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, एक-दूसरे के प्यार में खोया दिखा कपल

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, एक-दूसरे के प्यार में खोया दिखा कपल | alia bhatt shares romantic photo with husband ranbir kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में आलिया ने पहली बार अपने पति रणबीर संग स्क्रीन शेयर की है।

 
इसी बीच आलिया ने सोशल मीडिया पर पति रणबीर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। तस्वीर में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ कोजी अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
 
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, 'होम।' इसके साथ उन्होंने इनफिनिटी वाला इमोजी भी बनाया है।
 
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा है कि आलिया भट्ट से शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद हसीन और खूबसूरत हो गई है। वह रोजमर्रा के कामों के लिए भी पूरी तरह से आलिया पर ही निर्भर हो गए हैं। यदि मुझे ये नहीं पता होता कि आलिया कहां हैं तो मैं ना बाथरूम जाता हूं और ना ही कुछ खाता हूं। 
 
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल 14 अप्रैल को अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। आलिया इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड भी एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'ब्रह्मास्त्र' की सफलता से अयान मुखर्जी बेहद खुश, बोले- पॉजिटिव एनर्जी पर फोकस कर रहा...