रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayan mukerji very happy with the success of film brahmastra
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 18 सितम्बर 2022 (17:28 IST)

'ब्रह्मास्त्र' की सफलता से अयान मुखर्जी बेहद खुश, बोले- पॉजिटिव एनर्जी पर फोकस कर रहा...

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म को मिल रही सफलता से अयान मुखर्जी बेहद खुश हैं।

 
अयान मुखर्जी ने बताया फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है और उन्होंने ब्रॉड ऑडियंस के लिए फिल्म को बनाया था। अयान ने कहा, मैं सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी पर फोकस कर रहा हूं। मुझे मालूम है कि फिल्म को लेकर कई तरह के रिव्यूज सामने आए हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं उन सभी रिव्यूज को अभी तक एक्सेप्ट नहीं कर पाया हूं, चाहे वो नेगेटिव हों, फैंस की अलग-अलग थ्योरीज हों या फिर वो लोग जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई। समय आने पर मैं ऐसा करूंगा। फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने से पहले मैं इन सभी बातों का ध्यान रखूंगा।
 
गौरतलब है कि 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।
 
ये भी पढ़ें
फातिमा सना शेख ने शुरू की 'सैम बहादुर' के लिए तैयारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में आएंगी नजर