मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt sanjay dutt film sadak 2 can also be released on ott platform
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (18:12 IST)

संजय दत्त और आलिया भट्ट की 'सड़क 2' हो सकती है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज

Sanjay Dutt
कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। कई फिल्मों की रिलीज इस महामारी के कारण टालना पड़ी है। और अब कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज‍ किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया। 
 
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज़ की लाइन में खड़ी हैं। अब एक और नई फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरें आ रही है। खबरों के अनुसार आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है। 
'सड़क 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। 
 
बता दें कि 'सड़क 2' 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सड़क' का रीमेक है।  इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज़ होनी है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से थिएटर्स बंद हैं। संभावना जताई जा रही है कि रिलीज डेट आगे बढ़ाने के बजाए इस फिल्म को OTT पर रिलीज कर दिया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
मैगजीन के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, बीटीएस वीडियो वायरस