मैगजीन के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, बीटीएस वीडियो वायरस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में एक प्रमुख मैगजीन के कवर पर नजर आई थीं। इसमें उनका फंकी और कूल लुक सभी को काफी पसंद आया। हाल में एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक परफेक्ट शॉट किस तरह हासिल किया जाता है।
जैकलीन इसमें हमेशा की तरह मदहोश कर देने वाले अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, वही शूट किया गया यह लुक स्पोर्टी और ग्लैम का सही कॉम्बिनेशन है।
अभिनेत्री एक फैशन आइकन है और हमेशा अलग व कुछ हटकर होने के साथ-साथ फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए दर्शकों को अपने स्टाइल के प्रति आकर्षित करते आई हैं। जैकलीन बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज, फिल्म रिलीज और अन्य गतिविधियों के साथ 2020 का पूरा उपयोग कर रहीं है।
मैगजीन ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैकलीन फर्नांडिस के एथलेटिक अवतार को ग्लैमर के तड़के के साथ देखने के लिए हमसे जुड़े रहिए। इसे अभी देखें।' इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं।
बता दें कि जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आते हैं।