शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt picks up paps chappal and gives it to him video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (11:43 IST)

पैपराजी को आलिया भट्ट ने हाथ से उठाकर दी चप्पल, एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज पर फैंस हुए फिदा

Alia Bhatt viral video
Alia Bhatt Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच आलिया भट्ट अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया का सादगी भरा अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसके फैंस कायल हो गए हैं।
 
दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंची थीं। इस दौरान रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में क्लिक किया। आलिया ने अपनी मां और बहन के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।
 
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि फोटो क्लिक कराने के बाद आलिया अपनी कार के पास पहुंचती हैं तो उन्हें वह एक चप्पल पड़ी दिखती हैं। इसके बाद वह पूछती हैं कि 'ये किसका?' जब पैपराजी कहते हैं उनमें से एक का चप्पल गिर गया। फिर आलिया अपने हाथों से चप्पल उठाकर पैपराजी को देती हैं। 
 
आखिर में वह पैपराजी को हाथ हिलाकर बाय करती हैं और उनकी कार में बैठकर चली जाती हैं। आलिया का यह सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'वह बहुत प्यारी और विनम्र हैं, अगर कोई और एक्ट्रेस होती तो नहीं करतीं।' एक अन्य ने लिखा, 'वह बहुत ही डाउन टू अर्थ है। 
 
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो मां बनने के बाद आलिया अब करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखेंगी। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' की कहानी हुई लीक, इस मुद्दे पर आधारित है फिल्म!