गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol is happy to playing noyonika sengupta in the trial pyaar kanoon dhoka
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (17:10 IST)

'द ट्रायल- प्यार कानून धोखा' में काम कर रोमांचित है काजोल, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

'द ट्रायल- प्यार कानून धोखा' में काम कर रोमांचित है काजोल, अपने किरदार को लेकर कही यह बात | kajol is happy to playing noyonika sengupta in the trial pyaar kanoon dhoka
The Trial Pyaar Kanoon Dhokha: सुपर्ण एस वर्मा निर्देशित कोर्ट-रूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल- प्यार कानून धोखा' में काजोल मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में काजोल वकील नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका में हैं। काजोल के अलावा इस फिल्म में शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, एली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
इस सीरीज की कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता नामक किरदार पर केंद्रित है, जो एक घोटाले में अपने पति के जेल जाने के बाद एक वकील के तौर पर पेशेवर दुनिया में कदम रखती है। वह दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ती है। काजोल द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा में काम कर रोमांचित है।
 
काजोल ने बताया जब मैंने द ट्रायल- प्यार कानून धोखा की स्क्रिप्ट सुनी, तब पाया कि यह बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है। यहां तक कि लॉयर बनने का तरीका, उसे क्या और कैसे बोलना है, यह सब लिखा गया था। द ट्रायल को लेकर मैं बहुत खुश और साथ में एक्साइटेड भी हूं, क्योंकि ट्रेलर के लिए लोगों का बहुत अच्छा रिएक्शन मिला है। 
 
वहीं अपने किरदार नोयोनिका सेनगुप्ता को लेकर काजोल ने कहा, नोयोनिका के चरित्र के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह एक महिला और एक मां है। किसी भी मामले में उसे जो करना है वह करती है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही व्यावहारिक मानसिकता है जिसे हर मां समझेगी।
 
उन्होंने कहा, आपके जीवन में ऐसे समय आते हैं जब आप एक बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण पर पहुंचते हैं कि अगर कुछ करने की आवश्यकता है तो यह किया जाएगा, भले ही दुनिया कुछ भी सोचे।
 
बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा का प्रीमियर 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'बवाल' के सेट पर वरुण धवन ने नहीं की जाह्नवी कपूर से बात