गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan surprises fans releases new poster of film jawan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (15:18 IST)

AskSrk सेशन में शाहरुख खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, 'जवान' का नया पोस्टर किया रिलीज

AskSrk सेशन में शाहरुख खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, 'जवान' का नया पोस्टर किया रिलीज - shahrukh khan surprises fans releases new poster of film jawan
jawan movie new poster: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस प्रीव्यू में शाहरुख धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं किंग खान के कई अलग-अलग लुक भी देखने को मिल रहे हैं।
 
वहीं अब 'जवान' के प्रीव्यू रिलीज के बाद शाहरुख खान ने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन किया। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। यही नहीं इस सेशन के आखिर में शाहरुख खान ने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज देते हुए 'जवान' का नया पोस्टर जारी किया जिसने उनके सभी फैंस की खुशी दोगुनी कर दी। 
 
अब क्योंकि एसआरके ने अपने किसी भी #AskSrk सेशन में पहले कभी ऐसा नहीं किया है, इसलिए यह सभी प्रशंसकों के लिए बेहद यादगार और खास बन गया। जवान के इस नए और शानदार पोस्टर में शाहरुख खान का इंटेंस बाल्ड लुक दिखाया गया है, जो जवान प्रीव्यू के बाद सुपर पॉपुलर हो गया है। 
 
इस पोस्टर ने फिल्म के लिए पहले से बढ़ रहे उत्साह को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का #AskSRK सेशन प्रशंसकों के लिए सुपरस्टार के साथ बातचीत करने और उनके मजाकिया जवाब देखने का एक खास मौका होता है। जवान के प्रीव्यू की रोमांचक रिलीज के बाद, फैन्स को #AskSRK पर शाहरुख की उपस्थिति का बेसब्री से इंतजार था। 
 
इसके अलावा, जवान के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू में शाहरुख खान के अलग अलग लुक्स ने पहले कभी नहीं देखी गई बातचीत शुरू की है। वहीं फिल्म के प्रीव्यू वीडियो ने 24 घंटे में सभी प्लेटफार्मों पर 112 मिलियन व्यूज हासिल किए, जो भारतीय सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
 
जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'कॉकटेल' की रिलीज को 11 साल पूरे, इस वजह से वेरोनिका का किरदार बना दीपिका पादुकोण के मोस्ट आउटस्टैंडिंग प्रदर्शनों में से एक