गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani reveals that she had a fight with sidharth malhotra after marriage
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (11:49 IST)

शादी की तस्वीरें पोस्ट नहीं करना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी संग हो गई थी बहस

शादी की तस्वीरें पोस्ट नहीं करना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी संग हो गई थी बहस | kiara advani reveals that she had a fight with sidharth malhotra after marriage
kiara advani sidharth malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की वेडिंग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वहीं अब कियारा ने खुलासा किया है कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे।
 
'फिल्म कंपेनियन' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने कहा कि उनके पति सिद्धार्थ अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। इसलिए जब उन्होने शादी की, तो सिद्धार्थ अपनी शादी की फोटोज शेयर नहीं करना चाहते थे। सिद्धार्थ उन्हें अक्सर पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज या वीडियोज पोस्ट करने से रोकते हैं। 
 
कियारा ने कहा, सिद्धार्थ शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे। हमने जो वीडियो पोस्ट किया था उस पर काफी बहस हुई थी। वह कुछ ज्यादा ही प्राइवेट, उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बिल्कुल भी नहीं पसंद है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, सिद्धार्थ ने मुझे और ज्यादा शांत बनाने में मदद की है, हालांकि मैं पहले से भी ऐसी ही थी। एक ऐसा पार्टनर होना अच्छा होता है, जो आपकी फील्ड से हो। इससे घर पर बातें और भी इंटरेस्टिंग हो जाती हैं। हम काम को लेकर बहुत ही इमोशनल तरीके डिस्कशन करते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पासपोर्ट घर भूल एयरपोर्ट पहुंचीं मौनी रॉय, नहीं मिली अंदर एंट्री