शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f talk about her character kainaz in the film freddy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (16:53 IST)

फिल्म 'फ्रेडी' में अलाया एफ ने अपने किरदार कैनाज को लेकर कही यह बात

फिल्म 'फ्रेडी' में अलाया एफ ने अपने किरदार कैनाज को लेकर कही यह बात | alaya f talk about her character kainaz in the film freddy
कार्तिक आर्यन स्टारर फ्रेडी जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म के लिए लोगों का उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है क्योंकि यह आईएमडीबी पर भारत में सबसे प्रत्याशित फिल्मों और शो की लिस्ट में सबसे ऊपर है। बीते दिनों फिल्म से कैनाज के रूप में अलाया एफ का फर्स्ट लुक सामने आया था। 

 
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फ्रेडी, डॉ. फ्रेडी जिनवाला की यात्रा के बारे में है, जो एक शर्मीला, अकेला और सामाजिक रूप से अजीब व्यक्ति है, जो अपने मिनिएचर प्लेन्स के साथ खेलना पसंद करता है और उसका एकमात्र दोस्त उसका पालतू कछुआ 'हार्डी' है। 
 
हाल में फिल्म में कार्तिक का ऑब्सेशन बनी अलाया एफ ने अपने किरदार की तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा, आमतौर पर, मैं बहुत प्रेपरेशन-हेवी एक्ट्रेस हूं। मुझे तैयारी से बहुत आराम मिलता है। लेकिन फ्रेडी के लिए यह बिल्कुल अलग था। मैं उस समय चंडीगढ़ में एक और फिल्म की शूटिंग कर रही थी और वह शेड्यूल बढ़ा दिया गया। 
 
अलाया ने कहा, जैसे ही मैंने उस शूट को खत्म किया और वापस मुंबई आई, मैं अगले ही दिन फ्रेडी के सेट पर थी। मुझे इस बीच जरा भी समय नही मिला। तो, इस बार, मेरी तैयारी सेट पर हुई, हमारी शूटिंग के दौरान, और पैकिंग के बाद फिर मैं अपने अभिनय कोच के पास जाती अगले दिन की तैयारी करने की कोशिश करने। सौभाग्य से मैं सबसे प्रतिभाशाली और कुशल टीम से घिरी हुई थी इसलिए उनके समर्थन और मार्गदर्शन के साथ, मैंने कैनाज को अच्छी तरह से निभा पाई।
 
अपने किरदार के बारे में एक झलक साझा करते हुए अलाया एफ ने कहा, मेरा किरदार कैनाज निश्चित रूप से बहुत दिलचस्प है। उसमें सारी परतें और जटिलता है। उसका किरदार निभाना बहुत खुशी की बात थी, मैंने अनुभव के जरिए बहुत कुछ सीखा।
 
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, एनएच स्टूडियोज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित, शशांक घोष द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन और अलाया एफ अभिनीत, यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
नवंबर-दिसंबर की ठंड में सफर पर जा रहे हैं तो साथ में रखें 10 चीजें