सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f has her cinderella moment at the marrakech film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (16:32 IST)

माराकेच फिल्म फेस्टिवल में छाया अलाया एफ का सिंड्रेला लुक

माराकेच फिल्म फेस्टिवल में छाया अलाया एफ का सिंड्रेला लुक | alaya f has her cinderella moment at the marrakech film festival
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में दिखेंगी।

 
हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर माराकेच फिल्म फेस्टिवल में किया गया। इस फेस्टिवल में अलाया एफ ने अपने बहुप्रतीक्षित सिंड्रेला पल को एंजॉय किया। रणवीर सिंह के बाद इस साल उन्होंने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया है और यहां अपनी शानदार उपस्थिति के कारण, अलाया फेस्टिवल में छा गईं।
 
 
इस साल, अलाया एफ ने माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की और वह निश्चित रूप से इस अवसर के लिए तैयार थीं। अलाया एफ ने अपने पहले माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक बेज सिल्वर गाउन में वॉक किया, उसके साथ स्टड इयररिंग्स और एक ओपन हेयरस्टाइल ने उन्हें एक परफेक्ट सिंड्रेला लुक दिया। 
 
सोशल मीडिया पर अलाया ने अपनी एक रील वीडियो साझा की है, जिसमें वह एक बयान देती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान उनके सह-कलाकार करण मेहता के शिष्ट व्यक्तित्व के रूप की भी झलक देखने मिली जिन्होंने माराकेच के जेमा एल फना स्क्वायर में अलाया को एक बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया।
 
अलाया एफ और करण मेहता अभिनीत 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को माराकेच के जेमा एल फना स्क्वायर में प्रस्तुत किया गया था। यहां विशाल दर्शकों का ग्रुप मौजूद था जो इस अमेजिंग वर्ल्ड प्रीमियर के लिए काफी उत्साहित नजर आया। 
 
अलाया एफ को पहली बार जवानी जानेमन में देखा गया था जहां उन्होंने सैफ अली खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। इस बीच, वर्कफ्रंट पर, अलाया एफ के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइनअप है जिसमें एकता आर कपूर की यू-टर्न, कार्तिक आर्यन के साथ फ्रेडी, और कुछ और परियोजनाएं हैं जिनका एलान अभी नही किया गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'फ्रेडी' में अलाया एफ ने अपने किरदार कैनाज को लेकर कही यह बात