गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonali kulkarni to paly chief minister role in dharavi bank
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (15:47 IST)

'धारावी बैंक' में मुख्यमंत्री के किरदार में नजर आएंगी सोनाली कुलकर्णी, बोलीं- काफी चुनौतीपूर्ण था...

एमएक्स प्लेयर जल्द ही एक गैंगस्टर ड्रामा सीरीज 'धारावी बैंक' लेकर आ रहा है। इस सीजरी में सुनील शेट्टी धारावी के डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। विवेक ओबेरॉय जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं। 
 
 
वहीं इस सीरीज में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी एक चालाक मुख्यमंत्री जानवी सुर्वे के किरदार में दिखेंगी। सोनाली कुलकर्णी स्क्रीन पर एक राजनेता की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा व्यक्तित्व हमेशा से सुखद, मजेदार और ईमानदार प्रकार का रहा है। इसलिए जाह्नवी सुर्वे की भूमिका निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था।
 
उन्होंने कहा, 'धारावी बैंक' में मेरा किरदार एक एक अहंकारी, कठोर हृदय और जोड़-तोड़ करने वाली महिला का है जो मेरे वास्तविक स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है। मैं ऐसे प्रक्रिया का आनंद लेती हूं जो एक अभिनेता के रूप में मेरी बहुमुखी प्रतिभा का परीक्षण करते हैं।
 
बता दें, ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला, शांति प्रिया, संतोष जुवेकर, नागेश भोसले, सिद्धार्थ मेनन, हितेश भोजराज, समीक्षा बटनागर, रोहित पाठक, जयवंत वाडकर, चिन्मय मांडलेकर भावना राव, श्रुति श्रीवास्तव, संध्या शेट्टी, पवित्रा सरकार और वामसी कृष्णा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 19 नवंबर, 2022 से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन, 'केजीएफ' को भी पछाड़ा