गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty web series dharavi bank teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (15:39 IST)

सुनील शेट्टी की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' का टीजर रिलीज

सुनील शेट्टी की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' का टीजर रिलीज | suniel shetty web series dharavi bank teaser out
एक शहर के भीतर एक शहर का पिन कोड और कुख्यात रूप से जाना जानेवाला- धारावी, को एमएक्स प्लेयर’ अपने ओरिजिनल सीरीज ‘धारावी बैंक’ के साथ ला रहा है जो एशिया के सबसे बड़ी स्लम की खोजी गई दुनिया को जीवंत करता है। इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

 
वेब सीरीज में सुनील शेट्टी ने थलाइवन की भूमिका निभाई है, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के अप्राप्य किंगपिन में शामिल है। वहीं विवेक आनंद ओबेरॉय अथक पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं, जो एक तलाशी पर हैं।
 
इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी दिखाई देने वाली हैं। इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहां बसी हुईं झोपड़ियों में हुई है। 
 
ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित, यह मनोरंजक वेब सीरीज़ इस महीने के अंत में - एमएक्स प्लेयर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फोन भूत फिल्म समीक्षा: कैटरीना कैफ, सिद्धांत-ईशान की फिल्म में चुटकुले को बना दिया किस्सा