• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. breathe into the shadows 2 new teaser unveils naveen kasturia as victor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2022 (16:52 IST)

'ब्रीद : इनटू द शैडोज सीजन 2' से सामने आई नवीन कस्तूरिया के किरदार विक्टर की पहली झलक

'ब्रीद : इनटू द शैडोज सीजन 2' से सामने आई नवीन कस्तूरिया के किरदार विक्टर की पहली झलक | breathe into the shadows 2 new teaser unveils naveen kasturia as victor
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' सीजन 2 काफी समय से चर्चा में हैं। बीते दिनों इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब इस सीरीज से कैरेक्टर टीजर रिलीज किए जा रहे हैं। 

 
अब मेकर्स ने सीरीज का एक नया टीजर रिलीज करते हुए, नवीन कस्तूरिया के किरदार से दर्शकों को इंट्रोड्यूस कराया है। नवीन इस सीजन की न्यू एंट्री है। सीरीज में विक्टर की भूमिका निभाते हुए, नवीन के रहस्यमय किरदार ने सभी को जे के साथ उनके संबंधों पर सवाल करने पर मजबूर कर दिया है। 
 
शो के इस लेटेस्ट टीजर के साथ प्राइम वीडियो ने विक्टर के किरदार में एक झलक दिखाकर उत्सुकता को बढ़ा दिया है। कैरेक्टर टीज़र अंत में विक्टर के ट्रेट्स और उसके अंतिम लक्ष्य का खुलासा करता है। विक्टर एक टेक्नोफाइल है, जो इनोवेशन्स से प्रभावित है और पहेलियां और माइन्ड गेम्स खेलना पसंद करता है। 
 
तेज दिमाग वाला विक्टर तकनीक का खूब फायदा उठाता है, फिर भले ही उसे गलत रास्ता क्यों न अपनाना पड़े। इस विश्वास के साथ कि 'एक परफेक्ट प्लानिंग के साथ ही एक परफेक्ट क्राइम होता है, विक्टर अपने गंदे प्लान्स को पूरा करने के लिए हर कोशिश करता है। क्या वह वास्तव में जे की मदद कर रहा है या सिर्फ अपनी गलत इरादों को पूरा कर रहा है? यह तो केवल समय ही बताएगा। लेकिन वह निश्चित रूप से खेल को बदलने वाला है, और कबीर की परेशानी को और बढ़ा देगा।
 
ब्रीद : इनटू द शैडोज सीजन 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित हैं, जिन्होंने अरशद सैयद, विक्रम तुली, प्रिया सग्गी और अभिजीत देशपांडे के साथ सीजन 2 का सह-निर्माण भी किया है। यह सीरीज 9 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दिल किस किस के लिए धड़कता है : हंसा देगा यह जोक