• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amala paul to make special appearance in ajay devgn film bholaa
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2022 (15:36 IST)

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी साउथ की यह हसीना!

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी साउथ की यह हसीना! | amala paul to make special appearance in ajay devgn film bholaa
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ निर्देशक भी है। अजय अब तक 3 फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। वहीं 'भोला' अजय के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन एक्टिंग भी करते दिखेंगे। 

 
'भोला' तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग इस समय जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म में एक और साउथ अदाकारा की एंट्री हो गई है। 
 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुतबिक फिल्म 'भोला' में साउथ की एक्ट्रेस अमला पॉल भी नजर आएंगी। उनका फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगा और उनका किरदार महत्वपूर्ण होगा। 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के अगले शेड्यूल में अमला पॉल टीम को ज्वाइन करेंगी, जो की दिसंबर में होगा। अमला पॉल को ज्यादातर तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया है। फिल्म भोला 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय ने 'ब्रह्मास्त्र' को बताया खास, बोलीं- जीवन भर संजो कर रखूंगी...