रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal reviews katrina kaif film phone bhoot
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (15:15 IST)

विक्की कौशल ने देखी कैटरीना कैफ की 'फोन भूत', कही यह बात

Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाली हैं। तीनो स्टार्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फोन भूत के मेकर्स ने बॉलीवञड स्टार्स के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। 

 
कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल ने भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फोन भूत को देखा और इसकी जमकर तारीफ भी की है। इस फिल्म को देखने के बाद विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म फोन भूत की समीक्षा भी की।
 
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत का पोस्टर शेयर किया और अपने अंदाज में फिल्म की समीक्षा की। उन्होंने लिखा, 'फुल फ्रंट फुट पे आकर मस्ती और पागलपन है ये फिल्म, जाइए, अपने आस-पास के सिनेमाघरों में और खूब हंसे।'
 
गौरतलब है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फोन भूत का निर्माण किया है। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आएंगी साउथ की यह हसीना!