सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan shirtless photos actor workout and diet plan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (12:59 IST)

57 की उम्र में भी बेहद फिट हैं शाहरुख खान, शर्टलेस होकर मचा देते हैं तहलका

57 की उम्र में भी बेहद फिट हैं शाहरुख खान, शर्टलेस होकर मचा देते हैं तहलका | shahrukh khan shirtless photos actor workout and diet plan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस उम्र में भी शाहरुख बेहद फिट है। वह अक्सर फिल्मों में शर्टलेस होकर अपनी मर्शकुलर बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। शाहरुख जल्द ही फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
बीते दिनों फिल्म 'पठान' से शाहरुख ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे थे। 
 

57 साल की उम्र में भी शाहरुख खान अपनी फिटनेस से टाइगर श्रॉफ सहित कई एक्टर्स को मात देते नजर आते हैं। 
शाहरुख के फिजिकल ट्रेनर प्रशांत सावंत ने खुलासा किया था कि शाहरुख खान ने एक सख्त डाइट प्लान बना रखा है वह हफ्ते में अधिकांश दिन हेल्दी मील ही खाते हैं। 
 

शाहरुख फिल्मों की शूटिंग में चाहे कितने ही बिजी क्यों न हों वह वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं। वह दिन में 1 घंटे वर्कआउट जरूर करते हैं। 
 
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने एब्स को मेंटेन रखने के लिए रोजाना 100 पुशअप्स और 60 पुलअप्स करते हैं। 
 

'पठान' से पहले हैप्पी न्यू ईयर, ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में शाहरुख अपने शर्टलेस अवतार से तहलका मचा चुके है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
एफिल टावर के सामने रोमांटिक अंदाज में बॉयफ्रेंड ने हंसिका मोटवानी को किया प्रपोज, देखिए तस्वीरें