गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar revealed why he did asked simple questions to pm narendra modi
Written By

इस वजह से अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से इंटरव्यू में पूछे आसान सवाल

इस वजह से अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से इंटरव्यू में पूछे आसान सवाल - akshay kumar revealed why he did asked simple questions to pm narendra modi
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू कर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अक्षय बॉलीवुड के पहले एक्टर बन गए हैं जिन्होंने देश के किसी प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया है। अक्षय की इस अचीवमेंट पर उनके फैंस गर्व कर रहे हैं।


अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनके व्यक्तिगत जीवन पर कई सवाल पूछे और उन्होंने बेहद ही बेबाक अंदाज में जवाब दिया। इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने उनके खान-पान, पहनावे, रहन-सहन और पुरानी यादों को ताजा करते हुए कई सवाल पूछे। लेकिन इस इंटरव्यू के पहले अक्षय बेहद घबराए हुए थे। 
 
अक्षय ने बताया कि वह काफी नर्वस थे। उन्होंने इस बात का जिक्र अपने ट्वीट में भी किया था। अक्षय ने कहा, 'मैं पीएम मोदी की वजह से नर्वस नहीं था। मुझे घबराहट इस बात की थी कि मैं एक बिल्कुल अलग और नया काम करने जा रहा था। मैं हमेशा सवालों के उस पार रहा हूं। लेकिन मोदी में एक क्षमता है कि सामने वाले को कंफर्टेबल कर देते हैं।

अक्षय ने पीएम मोदी से पुछे गए सवालों पर बात करते हुए कहा कि मैं उनसे सरकार और नीतियों के बारे कॉम्पलिकेटेड सवाल पूछ ही नहीं सकता था। ये सवाल तो न्यूज एडिटर्स उनसे पूछेंगे ही। मैं उनसे हल्के और ऐसे सवाल पूछना चाहता था, जिन्हें लोग खुद को जोड़ कर देख सके।
 
अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वह आम खाते हैं? इसे लोग फालतू भी समझ सकते हैं। लेकिन मैं सच मैं ये जानना चाहता था। मोदी जी ने बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स देखने का ज्यादा समय नहीं मिलता। नहीं तो मैं उनसे ये भी पूछता कि उन्हें क्या लगता है वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतेगी? मैंने वही सवाल पूछे जो मुझे खुद समझ आते हैं।

इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम के साथ नॉन पॉलिटिकल बातचीत की। पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार का ये इंटरव्यू काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Box office पर कैसी है Avengers Endgame की शुरुआत?