शुक्रवार, 21 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhinav kashyap lashed out at aamir khan calls him more clever
Last Modified: शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 (12:11 IST)

सलमान के बाद आमिर खान आए अभिनव कश्यप के निशाने पर, बताया सबसे चालाक लोमड़ी

Salman Khan
फिल्ममेकर अभिनव कश्यप अपने बयानों की वजह से बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। वह लगातार सलमान खान और उनकी फैमिली पर निशाना साध रहे हैं। वहीं अब अभिनव के निशाने पर आमिर खान आ गए हैं। उन्होंने आमिर की कड़ी आलोचना की है। 
 
अभिनव कश्यप ने आमिर को सलमान से भी ज्यादा चतुर, चालाक और मैनुपुलेटिव बताया है। अभिनव ने कहा कि भले ही आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो, लेकिन उनके साथ काम करना आसान नहीं है। 
बॉलीवुड ठिकाना संग बात करते हुए अभिनव कश्यप ने कहा, वो सबसे चालाक लोमड़ी है। वो बटला। कद में वो सलमान खान से भी ज्यादा छोटा है, लेकिन वो सबसे शातिर, सबसे चालू और चालाक लोमड़ी है।
 
अभिनव ने कहा, मैंने आमिर खान के साथ 2-3 एड फिल्म किए हैं। वो बहुत पर्टिकुलर हैं और उसके साथ काम करना थका देने वाला है। वो हर चीज में दखल देता है। एक एक्टर होने के बावजूद वो राइटिंग, प्रोडक्शन, डायरेक्शन, एडिटिंग टेबल हर चीज में टांग अड़ाता है। ये एक पूरा इकोसिस्टम है, जिसे सख्त कंट्रोल के लिए मेंटेन किया गया है। 
 
आमिर खान के काम को लेकर अभिनव ने कहा, मैंने आमिर के साथ काम किया है और नोटिस किया है कि वह भले ही 25 टेक लेते हैं, लेकिन सब एक ही जैसे लगते हैं। वो अपने हर टेक को देखते हैं और फिर कहते हैं, 'एक और, थोड़ा और, यह बाकी है,' लेकिन आखिरकार कुछ नहीं होगा। 
 
 
अभिनव कश्यप ने कहा, राजकुमार हिरानी एक बहुत अच्छे फिल्ममेकर हैं और उन्हें अन्य बेहतरीन एक्टर्स के साथ फिल्में करना चाहिए। लेकिन फिर भी वो बार-बार आमिर के पास ही जाते हैं। मैं राकेश ओमप्रकाश मेहरा और राजकुमार हिरानी का दिल से सम्मान करता हूं। वो दोनों काफी सफल हैं, लेकिन उन्हें आमिर से उनके घर पर मिलने की क्या जरूरत है। उनमें ऐसा क्या है जो बाकी एक्टर्स में नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
सोनम बाजवा के दीवाने हुए एल्विश यादव, तस्वीर शेयर कर बोले- तेरे लिए मेरा प्यार...