शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar film laxmmi bomb digital rights sold for 125 crore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (11:02 IST)

अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स ने इतने करोड़ में बेचे राइट्स!

Akshay Kumar
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री का कामकाज ठप पड़ा है। नई फिल्में सिनेमाघरों मे रिलीज नहीं हो पा रही हैं। साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है। सिनेमाघरों के बंद होने के कारण अब फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है।

 
खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी अब ओटीटी पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी बॉम्ब के राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं और फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 125 करोड़ रुपए ने खरीदा है। एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, यह सच है कि फिल्म का अब हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी। 
 
फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की आधिकारिक घोषणा क्यों नहीं की जा रही है, इस पर बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि निर्माताओं को प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए क्योंकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बचा हुआ था और वह लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। 
 
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना का हिन्दी रीमेक है। 
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की स्टारकिड अनन्या पांडे के बारे में 5 खास बातें..