शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film bachchan pandey to release on ott platform on april 15
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (16:51 IST)

थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे'

akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इस साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जूला रिस्पॉन्स मिला था। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

 
प्राइम वीडियो ने फिल्म बच्चन पांडे के विशेष स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। फरहाद सामजी निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी की भी अहम भूमिका है।
 
बच्चन पांडे 15 अप्रैल 2022 को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। अक्षय कुमार ने कहा, बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर हैं। मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए हैं। 
 
उन्होंने कहा, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का दर्शक 15 अप्रैल से अपने लिविंग रूम में आराम से आनंद ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे फिल्माने में आया है।
 
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर के ससुराल में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का हुआ पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी